कड़े राजनीतिक तप के बाद मानवसंसाधन विकास मंत्री बने हैं डॉ. निशंक

May 31, 2019 | samvaad365

जैसे ही इस बात की पुष्टि हुई की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी में उत्तराखंड से डॉ. रामेश पोखरियाल निशंक को जगह मिलने जा रही है. वैसे ही उत्तराखंड में जश्न मनना शुरू हो गया था. शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री मोदी ने शपथ ली तो वहीं हरिद्वार से दूसरी बार सांसद बने डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने भी मंत्री पद की शपथ ली. आज मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हुआ तो डॉ. निशंक को एक बड़ा मंत्रालय मिला. जी हां डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक केंद्रीय मानवसंसाधन विकास मंत्री बन गए. ये जिम्मेदारी काफी बड़ी है और अब डॉ. निशंक से उम्मीदें भी काफी ज्यादा बढ़ गई हैं. डॉ. निशंक को ये मंत्री पद यूं ही नहीं मिला इसके पीछे डॉ. निशंक का कड़ा राजनीतिक तप भी छिपा हुआ है.

हर हर महादेव के जयकारे के साथ जश्न मनाती इन तस्वीरों के पीछे की खुशी को बीजेपी के इन कार्यकर्ताओं के साथ साथ आज पूरा उत्तराखंड समझ रहा है…. हर हर महादेव के जयकारों की तस्वीरें आप देख रहे हैं… लेकिन इन तस्वीरों को सार्थक करने के पीछे की भी एक तस्वीर है.. एक ऐसी तस्वीर जो जश्न मनाने का मौका दे रही है… जश्न में डूबे उत्तराखंड की वजह बनी इन तस्वीरों को भी आप देख लीजिए…

ये तस्वीरें इस बात की तस्दीक भी करती हैं कि पीएम मोदी का महादेव के प्रति प्रेम आज सार्थक हो रहा है… पीएम मोदी की केदार के प्रति आस्था देवभूमि को भी सौगात दे गई.. ये सौगात सिर्फ केंद्र से नहीं आई बल्कि मंत्री बने हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की मेहनत का नतीजा भी इसे कहा जाएगा.

जैसे ही उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से दूसरी बार सांसद जीत कर आए डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने मंत्री पद की शपथ ली तो वैसे ही देवभूमि के लोगों की उम्मीदों को मोदी 2.0 के नएं पंख लग गए…. संवाद 365 अपने अनुमान में पहले ही बता चुका था कि उत्तराखंड से पांचों सीटें जीतने के बाद अगर किसी सांसद का नंबर मंत्री बनने के लिए लगता है तो डॉ. निशंक की दावेदारी उसमें सबसे मजबूत है. विदेशों में भी कई बड़े सम्मानों से नवाजे जा चुके निशंक को जो सम्मान केंद्रीय मंत्री के तौर पर मिला है. वो देवभूमि के लिए भी खुशखबरी लेकर आया है… ऐसे ही डॉ. निशंक को मोदी की दूसरी पारी में जगह नहीं मिली बल्कि डॉ. निशंक का अनुभव काम के प्रति उनकी लगन और निष्ठा का ही ये नतीजा है कि आज उनके मंत्री बनने पर हर हर महादेव के नारे लगाते हुए कार्यकर्ता मिठाई बांट रहे हैं…. डॉ. निशंक उन कद्दावर नेताओं में से हैं जो कि सियासत में अपनी अलग जगह रखते हैं…. बतौर सांसद निशंक ने पिछले 5 सालों में ऐसा तप किया है जिसका नतीजा आज केंद्रीय मंत्री के रूप में उन्हें मिला है.. संसद भवन के अंदर डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की 80 प्रतिशत से ज्यादा की उपस्थिति बताती है कि निशंक कितने सुलझे सांसद हैं. उत्तराखंड की आवाज को संसद में निशंक कई बार उठा

 राजनीति के महायोद्धा और देश के महानायक के रूप में उभरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड प्रेम किसी से छिपा नहीं है… कई बार देवभूमि का आशीर्वाद लेने नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आए और देवभूमि को सैन्य धाम भी बता गए… उसी सैन्य धाम के लिए बतौर सांसद अपने पिछले कार्यकाल मे डॉ. निशंक कई बार संसद के अंदर अपनी मंशा को जाहिर भी कर चुके हैं …

साल 1991 में पहली बार कर्णप्रयाग सीट से उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य बने निशंक 2012 तक यूपी और उत्तराखंड में 5 बार विधायक बने. यूपी सरकार में मंत्री बने. साल 2000 में उत्तराखंड राज्य बना तो वो वित्त राजस्व और पीने के पानी जैसे 12 विभागों के मंत्री बने. 2007 में भी खंडूरी सरकार के दौरान मंत्री बने.और 2009 में प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. कारण यही है कि प्रदेश की राजनीति में अनुभवी निशंक उत्तराखंड और हिमालयी राज्यों की समस्याओं को जानते हैं..

भारत सरकार के मंत्री पद की शपथ ले चुके डॉ. निशंक सिर्फ सियासत के ही महारथी नहीं हैं बल्कि मंझे हुए साहित्यकार भी हैं. वो कविता, उपन्यास, कहानी, लघुकथा, खण्ड काव्य, यात्रा साहित्य, पर्यटन साहित्य, बाल साहित्य और व्यक्तित्व विकास से जुड़ी कई किताबें लिख चुके हैं, अब तक निशंक के 10 कविता संग्रह, 12 कहानी संग्रह, 10 उपन्यास, 6 बाल साहित्य सहित कुल 40 से ज्यादा किताबें छप चुकी हैं. लेकिन अब निशंक प्रचंड बहुमत से जीती केंद्र सरकार में मंत्री हैं और जिम्मेदारी बढ़ने के साथ साथ निशंक पर अब देवभूमि की नजरें भी हैं कि निशंक देश के साथ साथ उत्तराखंड के लिए क्या कर पाते हैं.

संवाद 365/काजल

यह खबर भी पढ़ें- EXCLUSIVE: विवादों में केदारनाथ की हेली सेवा… गढ़वाल आयुक्त सख्त

यह खबर भी पढ़ें- मोदी मंत्रिमंडल में बंट गए विभाग.. जानिए किसको क्या मिला…

 

37998

You may also like