खुशखबरीः दिल्ली से देहरादून के बीच अब कीजिए हवाई सफर..

May 8, 2019 | samvaad365

देहरादून:प्रदेश में चारधाम यात्रा 7 मई से शुरू हो गई है, ऐसे में लाखों श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। ऐसे में चारधाम यात्रियों को लिए एक खुशी की खबर है, यात्रा को ओर सुगम बनने के लिए बुधवार 8 मई से मुम्बई से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए स्पाइस जेट ने नई फ्लाइट शुरू हुई  है। जिसको देखते हुए नई विमान कंपनी एलायंस एयर ने भी अपनी उड़ान सेवा शुरू करने का एलान कर दिया। फ्लाइट 10 मई से दिल्ली से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेगी।

चारधाम यात्रा की अगर बात करें तो, देश के साथ-साथ विदेशों से भी यात्री चारधाम के लिए आते हैं, ऐसे में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को इसबार अच्छा फायदा मिलने वाला है, साथ ही यात्री सुगम यात्रा भी कर पाएंगे।

एयर पोर्ट निदेशक बताया कि एलायंस एयर 10 मई से दिल्ली और देहरादून के बीच नई फ्लाइट शुरू करने जा रहा है। ये फ्लाइट सुबह 7 बजकर 20 मिनट और 7 बजकर 45 मिनट पर यात्रियों को लेकर जौलीग्रांट एयर पोर्ट से प्रस्थान करेगी।  साथ ही ये फ्लाइट सोमवार से शनिवार तक अपनी सेवाएं देगी।

चारधाम यात्रा को देखते हुए जहां शासन-प्रशासन यात्रा को सफल बनाने में लगा हुआ है, तो वही हवाई यात्रियों के लिए यह यात्रा सुविधाजनक होने वाली है, इससे उत्तराखंड में पर्यटन के क्षेत्र की बढ़ने की उम्मीदें है।

यह खबर भी पढ़ें-धधकने लगे देवभूमि के जंगल, आबादी बाहुल्य क्षेत्रों में घुसने लगे जानवर…

यह खबर भी पढ़ें-तेज रफ्तार के चलते, दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत… 

संवाद365/कुलदीप 

 

37446

You may also like