प्रदेश की हालात में सुधार लाने के लिए कट्टर उत्तराखंड वाद की आवश्यकता: डॉ. शक्तिशैल कपरवाण

January 22, 2019 | samvaad365

देहरादून स्थित प्रेस क्लब में तीन महीने के मंथन के पश्चात उत्तराखंड राज्य की जनसमस्यों के समाधान के लिए बना “उत्तराखंड नवनिर्माण सेना” (उनसे) की विधिवत घोषणा की गयी।

बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर राज्यान्दोलनकारी और राजनितिक विचारक डा० शक्तिशैल कपरवाण को संगठन अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। समाज में प्रतिष्ठित पृष्ठभुमि रखने वाले तीन कार्यकर्ताओं राजेश घमौली , विलास गौड़ , सुशील कुमार को संगठन महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया मीडिया प्रबंधन के लिए बिजेंद्र रावत को सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई उत्तराखंड नवनिर्माण सेना के संगठन को व्यापक बनाने के लिए विशिष्ट अधिवक्ता दीपक गैरोला को संविधान संयोजक एवं प्रवक्ता का जिम्मेदारी दी गई।

प्रेस को संबोधित करते हुए डॉ. शक्तिशैल कपरवाण ने बताया कि आज प्रदेश में जो स्थिति बनी हुई है इन परिस्थितियों में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर प्रदेश हित में आमजनमानस से जुड़े मुद्दों को उठाना एवं उनपर संघर्ष कर उनका समाधान निकलना अत्यन्त आवश्यक है । इसी विचारधारा के साथ प्रदेश के कई बुद्धिजीवियों,सामाजिक कार्यकर्ता,आंदोलनकारियों एवं युवाओं की सहभागिता से उत्तराखंड नवनिर्माण सेना को तैयार किया गया है। संगठन प्रदेश की युवा शक्ति, महिलाशक्ति एवं हर आमजन को संगठित कर आगे बढ़ेगा।

उन्होंने बताया कि आज प्रदेश की हालात में सुधार लाने के लिए कट्टर उत्तराखंडवाद की अत्यंत आवश्यकता है।

यह खबर भी पढ़े- गए थे शादी का कार्ड बांटने,लेकिन…

यह खबर भी पढ़े- गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर होने वाली परेड में सबसे ज्यादा एनसीसी कैडेट्स उत्तराखंड से चयनित,जाने पूरी खबर

देहरादून/संध्या सेमवाल

30616

You may also like