उत्तराखंड में मौसम की करवट, मैदान में बारिश तो पहाड़ पर हो रही है बर्फबारी

January 22, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी एकबार फिर से सही साबित हुई है। सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ में सभी हिस्सो में जहाँ जमकर बारिश हुई तो वही ज़िले की ऊँची चोटियों पर जमकर बर्फ़बारी हुई है । हिमनगरी के नाम से प्रसिद्ध मुनस्यारी में सबसे ज्यादा बर्फ़ गिरी है । मुनस्यारी के खलियाटॉप और कालामुनि में 2 फ़ीट से ज्यादा बर्फ़बारी हुई है। जिससे कालामुनि के पास सड़क बंद हो गयी है।

मौसम की इस मेहरबानी से बर्फ़बारी का दीदार करने पहुंचे पर्यटकों के चेहरे खिल चुके है। पर्यटकों ने बर्फ से सफेद मुनस्यारी को स्विट्जरलैंड की संज्ञा दी है। तो वही पर्यटन कारोबार से जुड़े लोग भी बर्फ़बारी से काफी खुश नज़र आ रहे है।

ज़िले के थलकेदार , चंडाक , गंगोलीहाट , डीडीहाट समेत सभी ऊँची चोटियाँ बर्फ़बारी के चलते सफेद चादर से ढक गयी है। भारी बर्फ़बारी के चलते मुनस्यारी थल मोटरमार्ग कालामुनि के पास बंद हो गया है जिसे खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग की टीम जुट गयी है। वही बर्फबारी से ठण्ड काफी बढ़ गयी हैं जिसका मजदूर वर्ग में असर पड़ा हैं मजदूर एक दूसरे से कर्जा मांग कर पेट भर रहा हैं और जगह जगह लोग आग सेखते नजर आ रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें-विकासनगर में अपहरण के बाद हत्या का मामला गरमाया, हालात बेकाबू, पथराव, लाठीचार्ज

यह खबर भी पढ़ें- ‘म्यर मैत’ अभियान के तहत खटीमा पहुंचे पूर्व सीएम हरीश रावत

पिथौरागढ़/मनोज चंद

30617

You may also like