बागेश्वर में 30वां सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम, यातायात नियमों को लेकर किया गया जागरुक

February 6, 2019 | samvaad365

बागेश्वर में 30वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्थानीय विक्टर मोहन जोशी राजकीय इंटर कॉलेज में उप सभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया। जिसमें उन्होंने सभी स्कूली बच्चों को रोड सेफ़्टी के तहत शपथ दिलवाई। सड़क पर नियमों का पालन करने,सड़क पार करने, अपनी साइड चलने,साइकिल पर हेल्मेट पहने आदि जानकारियां भी दी गई।

साथ ही उन्होंने बताया कि 4 फरवरी से 10 फरवरी तक हमारे द्वारा अधिक से अधिक लोगों को सडक़ दुर्घटनाओं के बारे में अवेयर करना ओवर स्पीड, बगैर हेलमेट,बगैर सीटबेल्ट,ड्रिंकन ड्राइव,ओवर लोडिंग,डेंजरस पॉइंट,सुरक्षित ड्राइविंग,वाहन चालकों को गोष्ठी के माध्यम से जनपद के हर टैक्सी में आयोजन किया जायेगा। सड़कों पर दुर्घटनाओ को कैसे कम किया जाये, सुरक्षित ड्राइविंग के साथ लोगों की सुरक्षा कैसे हो इसके लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

यह खबर भी पढ़ें-दून में हुआ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का वार्षिक समारोह, इन्हें किया गया सम्मानित

यह खबर भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस ने गठित की सर्च कमेटी, जाने क्या है खास

बागेश्वर/हिमांशु गढ़िया

31969

You may also like