बागेश्वर: कोरोना महामारी के बीच दीवारों पर स्लोग्न लिख लोगों को किया जा रहा जागरुक

May 24, 2020 | samvaad365

बागेश्वर: बागेश्वर में कोरोना महामारी से बचाव और रोकथाम के अलावा घर में रहने की अपील भी की जा रही है। भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ता सड़क, दीवारों में स्लोग्न लिखकर लोगों को जागरूक करने में जुटे हैं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने बताया कि नगर समेत 8 मंडलों में वॉल पेंटिंग बनाकर ग्रामीणों को कोरोना, लॉकडाउन, सोशल डिस्टेंस के महत्व की जानकारी दी जा रही है। नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में पेंटिंग से ग्रामीणों को कोरोना वायरस, उसके संक्रमण, बचाव के उपाय, आरोग्य सेतु एप, लॉकडाउन, सामाजिक दूरी, स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है, ताकि लोग बचाव के साधन इस्तेमाल करते रहे। बागेश्वर जिले में भी 6 कोरोना के मरीज मिले हैं। ऐसे में सावधानियों पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। वहीं नगर पालिका भी लोगों को जानलेवा वायरस से बचाने, जागरूक करने की कोशिश में जुटी है। सभी 11 वार्डों में सैनेटाइज के साथ फॉगिंग निरंतर कराई जा रही है। वाह्ट्सएप ग्रुपों पर वायरस से बचाने के लिए लोग संदेश भेज रहे हैं। लोगों में कोरोना वायरस के प्रति सतर्कता बढ़े अब इसकी कवायद की गई है। शहर के भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में कोरोना वायरस के बचने के उपाय दीवारों पर लिखवाए जा रहे हैं।

यह खबर भी पढ़ें-कोरोना संकट में छात्रों की मदद के लिए सामने आया ग्राफिक एरा, बाहर आये छात्रों को संस्थान में किया क्वारंटाइन

संवाद365/हिमांशु गढ़िया

50076

You may also like