हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तारीख में हुआ बदलाव

March 27, 2019 | samvaad365

हेमकुंड गुरुद्वारा ट्रस्ट की ओर से हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने की तिथियों में परिवर्तन कर दिया गया है। जहां पूर्व में हेमकुंड के कपाट 25 मई को खोले जाने थे, वहीं धाम में जमी बर्फ के चलते अब धाम पर कपाट खोलने की तिथि को 6 दिन बाद 1 जून की तिथि निर्धारित कर ली गयी है। ये जानकारी हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के प्रबंधक सेवा सिंह ने दी।

बता दें कि इस वर्ष शीतकाल में हुई भारी बर्फबारी के चलते जहां हेमकुंड साहिब में 20 फिट से अधिक बर्फ जमी है। वहीं पैदल मार्ग पर घांघरिया से हेमकुंड तक 6 किमी पैदल मार्ग पर जहां 5 फिट बर्फ जमी है। वहीं 2 स्थानों पर 10 फिट बड़े ग्लेशियर अटे हुए हैं। जिससे यहां 25 मई को कपाट खोलना सम्भव नहीं है जिसे देखते हुए ट्रस्ट की ओर से तिथियों में बदलाव किया गया है। जबकि 5 वर्ष पहले तक हेमकुंड के कपाट 1 जून को ही खोले जाते थे, लेकिन कम बर्फबारी को देखते हुए वर्ष 2014 के बाद से ट्रस्ट की ओर से तिथि बदल कर 25 मई कर दी गयी थी।

हेमकुंड साहिब के मुख्य प्रावधान दरिया में इस बार जबरदस्त हिमपात हुआ है बताया जा रहा है कि घांघरिया में ही 15 से 18 फीट बर्फ जमी हुई है। घांघरिया से लेकर हेमकुंड साहिब तक का पूरा मार्ग भारी बर्फबारी के बाद बंद पड़ा हुआ है जिसे अब सेना के जवान अप्रैल माह के बाद खोलना आरंभ करेंगे। भारी बर्फबारी के बाद हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने की तिथि में भी परिवर्तन किया गया है जहां हर वर्ष 25 मई को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलते थे तो वहीं इस बार 1 जून को सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट खुलेंगे गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब में अभी बहुत ज्यादा बर्फ है जिसे साफ करने में एक से डेड़ महीने लग सकते हैं इसलिए यह फैसला लिया गया है कि 1 जून से यात्रा आरंभ की जाएगी ताकि तीर्थ यात्रियों को हेमकुंड पहुंचने में कोई परेशानी न हो।

यह खबर भी पढ़ें-चमोली की गौरा देवी के नेतृत्व में हुआ था चिपको आंदोलन

यह खबर भी पढ़ें-पौड़ी लोकसभा सीट के प्रत्याशी का कर्णप्रयाग में हुआ जोरदार स्वागत

चमोली/पुष्कर नेगी

36366

You may also like