बिटिया दिवस : घर में सौभाग्य से पैदा होती है बेटियां , भारत सरकार ने भी चलाई बेटियों के लिए कई योजनाएं

September 26, 2021 | samvaad365

हर साल 26 सितंबर को बिटिया  दिवस मनाया जाता है । जिन परिवारों में बेटी होती है उन परिवारों के लिए आज का दिन काफी खास होता है । लेकिन आपके मन में सवाल जरूर होगा की आखिर बेची दिवस को मनाने के पीछे का क्या कारण रहा होगा तो चलिए आपके सवाल का जवाब आपको देते हैं ।

क्या है बेटी दिवस को मनाने का महत्तव

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज से 15 साल पहले का भारत में बेटियों की क्या हालात थे  । उन्हें कैसे रखा जाता था । आज से पहले के भारत में बेटी पैदा होना ही पाप मानते थे और कई बेटियों को इसी कारण गर्भ में ही मार दिया जाता था । लेकिन धीरे धीरे कुछ बुद्धिजीवी लोगों ने इस बात को दरकिनार कर बेटियों को उनका हक दिलाने के लिए, उन्हें चार दिवारी से बाहर निकालने के लिए उन्हें बेटों के समान अधिकार देने के लिए कई सारे प्रयास किए। सरकार ने कई सारी योजनाएं बनाई । ताकि बेटियां भी बेटों के बराबर अपना जीवन जी सके । अपने सपने पूरे कर सके । यही कारण है कि आज बदलते समय में बेटियों के लिए भी कई सारे बदलाव समाज में देखने को मिले हैं । आज बेटियां सभी क्षेत्रों में अव्वल हैं । आज बेटियां न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि अपने गांव , राज्य व देश का नाम रौशन कर रही है ।

यह भी पढ़ें-विश्व नदी दिवस : हकीकत में अस्तित्व विहीन हो रही कई नदियां, नदियों के संरक्षण और संवर्धन के दावे हो रहे खोखले

कहा जाता है  कि बेटा भाग्य से पैदा होते हैं और बेटियां सौभाग्य से

बेटियां अपने साथ पूरे परिवार की किस्मत बदल देती है। उन्हें खुला आसमान दिया जाए तो वह ऊंची उड़ान भर सकती है। 1 बेटियां ही होती है जिसके दिल में सबके लिए प्यार होता है ।चाहे वह मायका हो या ससुराल। दोनों घरों को बांध कर रखती है। बेटों से ज्यादा बेटियां अपने माता पिता और परिवार की परवाह करती है।

यह भी पढ़ें-किसान सम्मेलन में सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान, गन्ने का समर्थन मूल्य 25 रुपये बढ़ाकर 350 रुपये प्रति क्विंटल किया

भारत में बेटियों के लिए चलाई जा रही योजना 

सुकन्या समृद्धि योजना

बालिका समृद्धि योजना

सीबीएसई छात्रवृत्ति योजना

मुख्यमंत्री राजश्री योजना – राजस्थान

मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना – मध्य प्रदेश

माझी कन्या भाग्यश्री योजना – महाराष्ट्र

नंदा देवी कन्या धन योजना – उत्तराखंड

मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना – बिहार

संवाद365,रेनू उप्रेती 

 

 

 

 

 

 

66836

You may also like