देहरादून: माता श्री मंगला जी और भोले जी महाराज द्वारा किया गया छात्रावास का शुभारम्भ

April 19, 2019 | samvaad365

बुधवार को देहरादून स्थित श्री श्रद्धानंद आश्रम बाल विनीता आश्रम में बालिकाओं के लिए एक छात्रावास का हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत माताश्री मंगल जी एवं श्रीभोलेजी महाराज ने शुभारम्भ किया… इस अवसर पर मेयर सुनील उनियाल गामा के साथ-साथ राजपुर विधायक खजान दास भी मौजूद रहे।

इस मौके पर हंस फाउंडेशन की प्रेरणास्रोत माता मंगला जी ने कहा की श्रद्धानंद आश्रम बाल विनीता आश्रम सराहनीय कार्य कर रहा है… इस कड़ी में हमारी ओर से किसी तरह की सहयोग की आवश्यकता होगी हम हर संभव प्रयास करेंगे…. माता मंगला ने कहा की निराश्रित बच्चों को शिक्षित करने का काम पुण्य का काम है…आश्रम द्वारा इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा …माताश्री मंगला जी ने हंस फाउंडेशन की ओर से बच्चों के लिए स्कूल बस और फर्नीचर प्रदान करने की घोषणा भी की…. कार्यक्रम में आए अतिथियों को संबोधित करते हुए माता मंगला जी कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आज हम विनीता आश्रम मे आए है… इस अवसर पर माता मंगला जी एवं श्रीभोले जी महाराज ने दिव्यांगों को बेटरी रिक्शा भी प्रदान की।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप मौजूद देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा ने कहा की यह हर्ष की बात है कि विनीता आश्रम निराश्रित बच्चों के लिए सरहानीय कार्य कर रहा है। बच्चों के भविष्य निर्माण में आश्रम का अहम योगदान है… और इसी दिशा में हंस फाउंडेशन भी निरंतर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

वही इस मौके पर राजपुर विधायक खजान दास ने कहा कि श्रद्धानंद आश्रम बाल विनीता आश्रम ने बालिकाओं के लिए छात्रावास का शुभारम्भ कर एक और पुण्य का काम किया है…ऐसा कार्यों में मुझे जब भी सहयोग करने का मौका मिलता है मैं अपनी विधायक निधि का पैसा जो जनता का पैसा है उसे ऐसे कार्यों में लगाने का प्रयास करता हूं…. खजान दास ने कहा कि माताश्री मंगला जी एवं श्रीभोलेजी महाराज जिस तरह से निरंतर सेवा का काम कर रहे हैं यह हम सब के प्रेरक है।

इस दौरान श्री श्रद्धानंद बाल विनीता आश्रम के प्रधान डॉ.महेश कुमार शर्मा ने बताया की 17 फरवरी 1924 को दो बालको के साथ इस आश्रम की शुरूआत हुई थी… आज इस आश्रम में 60 से अधिक छात्र-छात्राए हैं…इस आश्रम में एक साल पहले मुख्यमंत्री द्वारा छात्रावास का शिल्यान्यस किया गया था और आज माता मंगल और भोले महाराज एवं मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजान दास के कर कमलों द्वारा इस का शुभारंभ किया गया है… इसके लिए हम सभी का धन्यवाद ज्ञपित करते हैं।

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: प्रदेशवासियों को गर्मियों के मौसम में बिजली कटौती से मिलेगा निजात

यह खबर भी पढ़ें-उत्तरकाशी: माता श्री मंगला जी के इस कार्य से 70 साल बाद चमक उठे ग्रामीणों के चेहरे

देहरादून/जगमोहन आजाद

36939

You may also like