एम्स ऋषिकेश के निदेशक ने केदारनाथ धाम में किया 10 बैडों के अस्पताल का लोकार्पण

June 6, 2019 | samvaad365

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बृहस्पतिवार को केदारनाथ धाम में  सिक्स सिगमा मेडिकल हाई एल्टीट्यूड सर्विसेज के 10 बैड के अस्पताल का विधिवत लोकार्पण किया। इस अस्पताल में वह सभी आधुनिकतम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं जो एक हाई एल्टीट्यूड एरिया के लिए आवश्यक हैं। बीते माह 6 मई को एम्स निदेशक प्रो. रवि कांत की पहल पर एम्स संस्थान व सिक्स सिगमा हाई एल्टीट्यूड सर्विसेज संस्था के मध्य उत्तराखंड की चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने को लेकर करार हुआ था।

जिसके तहत बृहस्पतिवार को केदारनाथ धाम में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि निदेशक एम्स  पद्माश्री प्रोफेसर रवि कांत ने अस्पताल का विधिवत उद्घाटन किया। एम्स निदेशक प्रो.रवि कांत ने बताया कि अनुबंध के अंतर्गत एम्स द्वारा एक हाई एल्टीट्यूड मेडिकल केयर विशिष्ट यूनिट अस्पताल में सभी विभागों के चिकित्सक आवश्यकता के अनुरूप उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में गंभीर मरीजों का इलाज, एमआरआई, सीटी स्केन अथवा अन्य किसी तरह के ऑपरेशन हेतु विशेष व्यवस्था की गई है l एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सबसे अधिक दिक्कत सांस एवं हृदय से संबंधित मरीजों को होती है, जिसके लिए एम्स संस्थान द्वारा आवश्यकतानुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों की चारों धामों में उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गई है,

जिससे कि श्रद्धालुओं को त्वरित व उच्चस्तरीय निशुल्क उपचार मिल सके l उन्होंने बताया कि एम्स द्वारा संस्था को हरसंभव पैरामेडिकल व मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। अनुबंध के तहत संस्था द्वारा चिकित्सकीय दल को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कार्य करने हेतु आवश्यक प्रशिक्षण की व्यवस्था  भी जाएगी, जिससे वह न केवल श्रद्धालुओं का उपचार कर सकें बल्कि किसी तरह की आपदा की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य में भी एक देवदूत की तरह अपना योगदान दे सकें l एम्स निदेशक  प्रो. रवि कांत ने बताया कि उक्त चिकित्सकीय टीम आवश्यक दवाओं एवं एडवांस उपकरणों से लैस होगी l उन्होंने बताया कि हाई एल्टीट्यूड हेल्थ केयर एवं माउंटेन मेडिसिन से संबंधित पाठ्यक्रम भी एम्स संस्थान में जल्द लागू किया जाएगा, जिससे पहाड़ों के सुदूर क्षेत्रों में एवं आपदा की स्थिति में विशेषरूप से प्रशिक्षित डॉक्टरों द्वारा मरीजों का इलाज सुनिश्चित किया जा सके। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन कैप्टन सेवानिवृत्त आरके भारद्वाज, निदेशक एवं सीईओ डा. प्रदीप भारद्वाज, डिप्टी डायरेक्टर अनीता भारद्वाज, चीफ कंट्रोलर ऑपरेशंस भीम बहादुर, प्रिंसिपल कंसल्टेंट आशीष शर्मा,एसोसिएट कंसल्टेंट भरत शर्मा, देवजीत नायक, कंट्रोलर शुभम कुमार,डा. रोजी जैन,डा. विट्ठल, अमित रावत, डा. विनायक प्रसाद, रोहित भारद्वाज अजय शर्मा, शुभम कुमार,भुवनेश्वर कुमार शर्मा,हेमेंद्र कुमार वर्मा, विजय कुमार, मीनू भारद्वाज आदि मौजूद थे।

यह खबर भी पढ़ें-सरकार के संकटमोचक प्रकाश पंत… फार्मसिस्ट से वित्त एक्सपर्ट बन गए थे….

यह खबर भी पढ़ें-क्या है धोनी के ग्लव्स पर लगे इस निशान का मतलब?

संवाद365/हेमवती नंदन भट्ट (हेमू)

38171

You may also like