जौनपुर के ठक्कर कुदाऊं गांव में पेयजल संकट

June 19, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: टिहरी जिले के जौनपुर विकास खण्ड के ठक्कर कुदांऊ गांव में इन दिनों लोग पेयजल के लिए परेशान हैं। पूरा गांव पानी की समस्या से वर्तमान में जूझ रहा है। गांव में पानी का एकमात्र स्त्रोत है जो अत्यधिक गर्मी पड़ने के कारण सूखने की कागार पर है।

गांव में पानी न होने से कास्तकारों किसानों को भी भारी नुकसान हुआ है वहीं गांव के पालतु पशुओं को भी पूरा पानी नहीं मिल पा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गांव में बने शौचालय पानी की किल्लत से संचालित नहीं हो पा रहे हैं।

 

ग्राम प्रधान श्याम सिंह चन्दोला ने इस सम्बन्ध में जल संस्थान विभाग को लिखित व मौखिक रूप से भी अवगत कराया है पर अभी तक कोई व्यव्यथा पेयजल की गांव में नहीं बन पायी वहीं गांव वाले पेयजल के लिए इन दिनों एक कि० मी० नीचे गदेरे में जाकर पेयजल भर कर ला रहे है। ग्रामवासी प्रेम सिंह गुंसाई, सोबत सिहं गुंसाई, जसवीर गुंसाई ,संजय गुंसाई ने जलसंस्थान व प्रशासन से गांव में एक नई पेयजल योजना की मांग की है गांव वालों का कहना है कि नई योजना बन जाने से उन्हें पेयजल की किल्लत से निजात मिल सके।

यह खबर भी पढ़ें-अद्भुत फायदे और लाखों की कीमत… जानिए सबसे महंगी जड़ी के बारे में ..

यह खबर भी पढ़ें-पहाड़ की वादियों में चल रही है 200 करोड़ की भव्य शादी … देखिए तस्वीरें…

संवाद365/सुनील सजवाण

38628

You may also like