बेतालघाटी में पहली बार बेतालेश्वर कौतिक मेले का आयोजन, संजय शर्मा रहे मुख्य अतिथि

April 21, 2019 | samvaad365

कोसो घाटी के बेताल “नकुवा बूबू” की घाटी पर पहली बार बेतालेश्वर कौतिक (मेले) रंगारंग भव्य प्रोग्राम का आयोजन किया गया। बेतालघाट महोत्सव में मुख्य अतिथि की भूमिका से पुनःसंजय शर्मा (अधिवक्ता दिल्ली उच्च न्यायालय) व उनकी पूरी टीम का भव्य स्वागत किया गया। बेतालघाट की पूरी टीम का बहुत बहुत धन्यवाद।

उत्तराखंड की संस्कृति अपनि पहचान उत्तराखंड की बोली भाषा,उत्तराखंडी रीति रिवाज को बढ़ावा,उत्तराखंड का लघु उद्योगों रोजगार को बढ़ावा, उत्तराखंड की कृषि को बढ़ावा, उत्तराखंड की स्वस्थ व्यवस्था को ठीक करने , उत्तराखंड की शिक्षा को बढ़ावा,उत्तराखंड से पलायन को रोकने,के लिये जिसमे अपने पहाड़ो को बढ़वा व अपनी सांस्कृतिक को आगे बढ़ाने के लिये संजय शर्मा जी के माध्यम से भी निरंतर प्रयास कर रहे है।

बेतालघाट महोत्सव के पहले दिन महिलाओं ने (नकुवा बूबू ) मंदिर से भव्य कलशयात्रा निकाली जिसे देखते ही अपनी सांस्कृतिक व मेले में लोगो का जनशेलाव देखने योग्य था। यही प्रयास सभी उत्तराखंडी लोगों को आगे आकर अपने पहाड़ के लिये करना चाहिए। हम सभी अपनी पहाड़ की जड़े है इसलिये हमे अपने जड़ो से हमेशा जुड़ा रहना चाहिए और उसे आगे बढ़ाने का हर सम्भव कोशिस करनी चाहिए। अगर हमे अपनी कला सास्कृतिक ओर पलायन को बचाना है तो अपने उत्तराखंड जड़ो से जुड़ा रहना पड़ेगा ये प्रयास सभी को अपने माध्यम से अपने उत्तराखंड के लिये करना चाहिए।

यह खबर भी पढ़ें-ईस्टर पर धमाकों से दहला श्रीलंका, 6 जगहों पर हुआ बम ब्लास्ट

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार: मां चंडी देवी के इस मंदिर में होती है मनोकामना पूरी

संवाद 365/काजल

36977

You may also like