हरिद्वार: स्कूल के बाहर अभिभावकों का हंगामा, फीस देने के लिए स्कूल बना रहा दबाव

September 18, 2020 | samvaad365

हरिद्वार: हरिद्वार के ज्वालापुर में एक स्कूल ग्लोबल विजडम के बाहर अभिभावक ने जोरदार हंगामा किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित स्थानीय मंत्री मदन कौशिक,स्थानीय विधायक आदेश चौहान और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, अभिभावक संगम शर्मा का कहना है कि लगातार बच्चों पर इसका दबाव बनाया जा रहा है और फीस ना देने के एवज में उन्हें स्कूल से बेदखल करने की बात भी की जा रही है ट्यूशन फीस की आड़ में स्कूल पूरी फीस ले रहा है इसको लेकर हम लगातार हंगामा और अपनी आवाज़ उठाते आ रहें हैं, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके चलते आज हमने स्कूल के गेट के बाहर हंगामा किया, अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो लगातार हम अपने बच्चों के हक के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे इस मौके कई अभिभावक वहां पहुंचे।

यह खबर भी पढ़ें-फतेहपुर: नहीं रुक रहा अवैध खनन का कारोबार, ऐतिहासिक धरोहर पर धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन

संवाद365/नरेश तोमर  

54422

You may also like