सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुष्ठ रोग मुक्त करने के लिए ली गई शपथ 

January 30, 2019 | samvaad365

थत्यूड़।  ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता लाने को लेकर राष्ट्रीय स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया गया जिसमें स्पर्श कुष्ठ रोग को मुक्त करने की शपथ ली।

टिहरी जनपद में जौनपुर विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ में आयोजित राष्ट्रीय कुष्ठ जागरूकता द्वारा जागरूकता पर कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका शुभारंभ रामायण के रचयिता देवेन्द्र प्रसाद चमोली ने समस्त स्वस्थ कर्मियों को स्पर्श कुष्ठ रोग मुक्त करने की शपथ दिलाई ,साथ ही आम जनमानस को जागरूकता के साथ इस रोग से मुक्ति के  स्वास्थ्य केन्द्र में निशुल्क उपचार के बारे में जानकारी दी और अधिक से अधिक जन जागरुकता फैलाकर इस रोग से मुक्ति के लिए आह्वान किया।

कार्यक्रम में स्वास्थ्य समन्वयक फूलदास ने बताया कि जनवरी से 30 जनवरी से 13 फरवरी तक प्रत्येक गाँंव में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है 13 फरवरी को पखवाड़े के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इस मौके पर डॉ गौरव भट्ट, नरेंद्र सिंह, जयवीर सिंह, अवधेश पंवार, सरिता ,अनीता, प्रमिला रावत, सीमा आदि के साथ अनेक लोग उपस्थित रहे।

यह खबर भी पढ़ें-थत्यूड़ में तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव का शुभारंभ

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड के कोटद्वार में होने जा रहा है अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेदिक शोध संस्थान का निर्माण

धनौल्टी/मुकेश रावत

31245

You may also like