थत्यूड़ में तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव का शुभारंभ

January 30, 2019 | samvaad365

थत्यूड़। (टिहरी) जनपद के विकासखण्ड जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ में तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव का शुभारंभ क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों एवं विद्यालयों से आए रोचक एवं मनमोहक रंग-बिरंगे पोशाक में क्षेत्रीय सांस्कृतिक झांकियों द्वारा जौनपुर महोत्सव का शुभारंभ हुआ।

महोत्सव का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार एवं ब्लाक प्रमुख कुँवर सिंह पंवार ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि जौनपुर की संस्कृति अपने आप में देश और प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान रखती है हमें अपनी संस्कृति को बचाए रखना होगा।

जिससे आने वाली पीढ़ी इसका सही ढंग से उपयोग कर सकें उन्होंने कहा कि आज लोग पश्चात संस्कृति की ओर जा रहे हैं जो कि आने वाले समय के लिए ठीक नहीं होगा उन्होंने अपनी संस्कृति को संवर्धन संरक्षण बनाए रखने का आह्वान किया।

महोत्सव में सरस्वती शिशु मंदिर थत्यूड़, सरस्वती विद्या मंदिर थत्यूड़, राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज थत्यूड़ ,राजकीय इंटर कॉलेज रौतु की बेली, बालिका इंटर कॉलेज थत्यूड़, आदि कई विद्यालय एवं क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों द्वारा झांकियां प्रस्तुत की गई झांकियों में विशेष आकर्षक  प्राचीन नाग देवता मंदिर एवं विनोद खंडूरी के टीम के द्वारा नंदा राजजात का सुंदर दृश्य एवं झांकी आकर्षण का केंद्र बना रहा।

साथ ही समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाये गये तो वही रात्रि के समय भी सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख कुंवर सिंह पवार जी,ज्येष्ट प्रमुख भोला सिंह परमार ने किया और रात्रि के समय क्षेत्र के उभरते हुए लोक कलाकार देवेंद्र पवार महिपाल पवार सुमन भारती प्रदीप डोंडीयाल ने अपने गीतों से लोगों को मंत्र मुक्त किया जिसमें सभी लोग कार्यक्रम का आनंद लेते रहे।

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख कुँवर सिंह पवार महोत्सव के अध्यक्ष वीरेंद्र राणा,सुरेन्द्र रावत ,पृथ्वी रावत ,सुमन नौटियाल, चंद्रवीर पुंडीर,देवेंद्र चमोली ,मोहन चमोली ,महावीर सजवाण,दीपक सजवाण,सोवत सिंह रावत, जयेन्द्र बिजल्वाण, महावीर चौहान सुनील रावत,छात्रसंघ अध्यक्ष विपुल रांगड़, सूरज बिष्ट, बृजमोहन राँगड , नन्द किशोर राजेन्द्र कोहली,रमेश नौटियाल, शेर सिंह डोगरा, विरेन्द्र रावत, शिवदास, के अलावा क्षेत्र के ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य कहीं जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। समारोह में सुन्दर संचालन प्रसिद्व मंच उद्‌घोषक सुनील सजवाण द्वारा किया गया।

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार में गंगा के लिए आयोजित की गई ‘मैराथन रन फॉर गंगा’

यह खबर भी पढ़ें- सरकार से नाराज कर्मचारियों ने की बैठक, 10 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की मांग

धनौल्टी/मुकेश रावत

31208

You may also like