पिथौरागढ़ की जनता का दो दशक पुराना सपना हुआ साकार

January 17, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड के सीमांत ज़िले पिथौरागढ़ के लोगों का 2 दशक पुराना सपना अब साकार हो गया है। देहरादून से पिथौरागढ़ के  नैनी-सैनी एयरपोर्ट में हेरिटेज एविएशन का पहला व्यवसायिक विमान आज सवारियों के साथ  उतरा । इस यात्री विमान में सूबे के वित्त मंत्री प्रकाश पंत भी मौजूद थे। इसके बाद ये विमान पंतनगर के लिए रवाना हुआ। नियमित हवाई सेवा शुरू होने से लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला।

देहरादून से आये यात्रियों का पारम्परिक अंदाज में ढोल दमाऊ के साथ स्वागत किया गया। पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई अड्डे को केंद्र की महत्वकांक्षी ‘उड़ान योजना’ में जोड़ा गया है। जिसके  तहत जिले से पंतनगर और देहरादून के लिए नियमित सेवा दी जाएगी। नैनी-सैनी हवाईअड्डे  से नियमित हवाई सेवा चालू होने से मैदान और पहाड़ के बीच की दूरियां तो कम होंगी ही साथ ही मिनी कश्मीर पिथौरागढ़ में पर्यटन की गतिविधियां भी बढ़ेंगी। इस हवाई सेवा का लाभ अल्मोड़ा, चम्पावत और बागेश्वर जनपद की जनता को भी मिल पायेगा। हवाई सेवा शुरू होने से सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में विकास के नए दरवाजे खुलने की उम्मीद है। यही नही आपदा और सड़क हादसों की दृष्टि से संवेदनशील पिथौरागढ़ जिले को हेलीएम्बुलेंस की सुविधा भी मिल सकेगी।

यह खबर भी पढ़ें-बागेश्वर में तेंदुए की खाल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

यह खबर भी पढ़ें-हल्द्वानी में बस के नीचे आया बच्चा, मौत

पिथौरागढ़/मनोज चंद

30239

You may also like