रुड़की में पुलिस और महिला के बीच नोकझोंक

February 21, 2019 | samvaad365

रुड़की  के  टोडा अहतमालपुर गांव में  ग्राम समाज की भूमि पर कब्ज़ा हटवाने गई  कोतवाली पुलिस को महिला का  कड़ा विरोध  झेलना पड़ा। महिला की पुलिस के साथ जमकर नोकझोंक हुई। हंगामा इतना बढ़ा कि  मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गयी। मौके पर पहुंचे कोतवाल  अमरजीत सिंह ने महिला को जमकर  फटकार लगाई। राधा नाम की महिला गांव के बीच रास्ते मे ग्राम समाज की भूमि पर निर्माण कार्य करा रही थी जिसकी शिकायत पुलिस को मिली थी।

गौरतलब है कि ग्राम समाज की भूमि पर  पहले  से ही दो पक्षों में विवाद चला आ रहा है। जिसकी गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया है पुलिस ने महिला को बिना परमिशन के निर्माण  कार्य करने पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी है वही महिला का कहना है वो निर्माण कार्य कराकर रहेगी वरना अपने परिवार के साथ आत्मदाह कर लेगी।

यह खबर भी पढ़ें-शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की वीरांगना पत्नी के जज्बे को सलाम

यह खबर भी पढ़ें-रुड़की कुआंटम यूनिवर्सिटी में छात्रों ने की जमकर तोड़फोड़, कश्मीरी छात्रों ने की थी ये टिप्पणी…

रुड़की/ब्यूरो रिपोर्ट

32724

You may also like