रूद्रप्रयाग के सुमाड़ी में समूण फाउंडेशन ने शुरू किया निःशुल्क कम्प्यूटर सेंटर

October 20, 2020 | samvaad365

समूण फाउंडेशन की ओर से सुमाड़ी भरदार में कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण केंद्र में स्थानीय बच्चों को निःशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा दी जाएगी। कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ करते हुए पुलिस उपाधीक्षक दीपक सिंह ने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण कई बच्चे बेहतर शिक्षा से महरूम रहते हैं। उनके लिए समूण फॉउंडेशन द्वारा शुरू किया गया कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र मील का पत्थर साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि वह समय-समय पर प्रशिक्षण केंद्र में आएंगे और बच्चों से बातचीत करेंगे। वहीं अब फाउंडेशन की ओर से घनसाली में भी एक प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया जाएगा।

फॉउंडेशन के प्रबंधक कमल जोशी ने कहा कि समूण फॉउंडेशन पिछले दस वर्षों से शिक्षा, साहित्य, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण आदि क्षेत्र में काम कर रही है। गरीब बेटियों की शादी हो या किसी असहाय बच्चे की पढ़ाई-लिखाई का खर्च हो, फॉउंडेशन हर समय तत्पर रहता है। फॉउंडेशन से जुड़े लोगों से मिल रहे आर्थिक सहयोग से ही हम सामाजिक कार्य कर पा रहे हैं।

(संवाद 365/ कुलदीप राणा )

यह भी पढ़ें-डबल MA पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष… फिर भी सड़कों पर भटक रही हैं हंसिका प्रहरी

 

 

55330

You may also like