23 अगस्त को विधानसभा घेराव करेगी उक्रांद, पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने दी जानकारी

August 21, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड क्रांति दल के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष माननीय त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि उत्तराखंड विधानसभा के आगामी मानसून सत्र के प्रथम दिन  उत्तराखंड क्रांति दल विधानसभा का मजबूती से घेराव करेगा । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने ही संगठन के चक्र में सरकार को घुमा कर राज्य का अहित कर रही है और उसकी विफलता बार-बार मुख्यमंत्री बदलने से जगजाहिर हो गई है। राष्ट्रीय पार्टियों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दों और विषयों पर गंभीरता से उनको समाधान करने के लिए प्रयास नहीं किया ।

यह भी पढ़ें-इस साल डेंगू के मामले में दर्ज हो रही गिरावट ,अब तक डेंगू के मिले सात मरीज

इस अवसर पर दल के निवर्तमान केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि विधानसभा का घेराव विभिन्न मांगों को लेकर किया जा रहा है जिसमें सरकार जनता को यह बताएं कि उसने सशक्त भू कानून, राजधानी गैरसैण, उत्तराखंड के मूल निवास प्रमाण पत्र की कट ऑफ़ डेट 1950 करने,रोजगार के संसाधनों को बढ़ाने और राज्य के आंदोलनकारियों का सम्मान एवं उनको 10% क्षेतीज आरक्षण अब तक कोई भी पूर्वर्ती सरकार पर्यटन एवं तीर्थाटन की कोई ठोस नीति नहीं बना पाई है वह केवल देवस्थानम बोर्ड बनाकर जनता के बीच में भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहती है, जिससे पर्यटन एवं तीर्थाटन को जबरदस्त नुकसान झेलना पड़ रहा है ।

यह भी पढ़ें-पिथौरागढ़ : पेट्रोल डीजल के दाम और महंगाई बढ़ने पर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अनोखे अंदाज में किया यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन

उत्तराखंड क्रांति दल संपूर्ण उत्तराखंड को ओबीसी के दायरे में लाने के लिए विधानसभा का घेराव करेगा वर्तमान में गलत नीतियों के चलते राज्य सरकार के विभागों की हालत चिंताजनक बन गई है किसी भी विभाग में वेतन देने योग्य धन उपलब्ध नहीं है । विकास की योजनाओं के लिए तो धन उपलब्ध होना दूर की बात हो गई है आज कर्मचारी संगठन आंदोलित हैं उपनल एवं अन्य सेवा प्रदाय एजेंसियों के कर्मचारियों के नियमितीकरण का मामला अभी अधर में है । आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने के लिए वह आंदोलित हैं । डी.एल.एड B.Ed परीक्षा युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रही है ।कोविड-19 से आए प्रवासियों के लिए कोई सरकार नीति नहीं बना पाई है।  प्रवासियों के अनुभव के आधार पर उन को समायोजित करने और रोजगार की व्यवस्था किए जाने हेतु सरकार द्वारा ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। प्रेस वार्ता में सुनील ध्यानी, रेखा मिंया , दीपक रावत, राजेंद्र बिष्ट,किरन रावत, दीपक मधवाल,अरबिंद बिष्ट, आदि उपस्थित रहे| इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग से असिस्टेंट इंजीनियर पद से सेवानिर्वत अर्जुन सिंह पंवार  उत्तराखंड क्रांति दल में शामिल हुए, उनका त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने माल्यार्पण कर स्वागत किया|

संवाद365,डेस्क

 

65224

You may also like