12 साल के बच्चे की हत्या की कहानी सुन उड़ जाएंगे होश  

March 28, 2019 | samvaad365

उत्तराखंड के ऋषिकेश से रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो छात्रों ने मिलकर एक सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपी छात्रों समेत कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया है। मामला रानीपोखरी भोगपुर के चिल्ड्रन होम एकेडमी का है, जहां कक्षा 7 में पढ़ने वाले छात्र वासु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।

दरअसल हुआ ये कि 10 मार्च को सातवीं में पढ़ने वाले 12 साल के वासु ने एक दुकान से बिस्कुट का पैकेट चोरी कर लिया था, जिसके बाद दुकानदार ने इसकी शिकायत चर्च में जाकर की। चर्च में शिकायत होते ही इंटर के छात्रों ने वासु को पहले तो क्रिकेट के बैट और विकेट से पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया और जब आरोपियों का पेट इतने से भी नहीं भरा तो उन्होंने अधमरे पड़े वासु को छत पर ले जाकर उसे ठंडे पानी से नहलाया।

जिससे वासु की हालत और भी खराब हो गई, इसके बाद आरोपियों के सिर पर इस कदर खून सवार था कि उन्होंने वासु को गंदा पानी पिलाया, बूरी तरह से पीटे जाने के बाद वासु बेहोश हो गया जिसके बाद आरोपी उसे स्टडी रुम में छोड़कर चले गए। घटना के बाद 11 मार्च को वासु को हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।

वहीं स्कूल प्रबंधन ने वासु की मौत की असली वजह पर पर्दा डालते हुए बताया कि वासु की मौत फूड प्वाइजनिंग की वजह से हुई है जबकि पुलिस जांच में पता चला कि वासु की मौत अंदरुनी अंगों से खून बहने की वजह से हुई है। फिलहाल मामले में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। आपको बता दें कि 19 साल के छात्र शुभांकर और 19 साल के लक्ष्मण को वासु की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, वहीं अन्य तीन आरोपियों जिसमें स्कूल के मैनेजर, पीटीआई टीचर और वार्डन शामिल हैं उन्हें इस घटना के सबूत छुपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद असला धारकों को नोटिस

यह खबर भी पढ़ें-भाई के चुनाव क्षेत्र अमेठी पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा

देहरादून/काजल

36392

You may also like