कर्णप्रयाग पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

January 8, 2019 | samvaad365

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भटट् के कर्णप्रयाग पहुंचने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। अपने कुमाउ दौरे के दौरान उन्होने कर्णप्रयाग में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि आज का दिन इतिहास में अमर हो जायेगा क्योंकि आजादी के बाद से सवर्णो को आरक्षण दिये जाने की मांग देश के प्रधानमंत्री मोदी ने आज पूरी कर दी है। उन्होंने आज से सवर्णो को 10 प्रतिशत आरक्षण दे दिया है।

केन्द्र सरकार की आयुष्मान योजना के बारे में उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता गांव गांव जाकर आयुष्मान योजना के बारे में लोगों को जानकारी देंगे। ताकि लोगों को इस योजना के बारे में पता लग सके और इसका फायदा भी उन्हें मिल सकेगा। गैरसैंण को लेकर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हम पहले वहां व्यवस्थायें जुटायेगें फिर गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी के रुप में विकसित करेगें।

यह खबर भी पढ़ें-फिर बाहर आया बीजेपी का मी टू प्रकरण का जिन्न, बीजेपी के अन्य नेताओं पर भी गिरी गांज

यह खबर भी पढ़ें- छात्रवृत्ति घोटाले पर हाईकोर्ट ने मांगा राज्य सरकार से जवाब

चमोली/पुष्कर नेगी

29590

You may also like