हरीश का वार, तो त्रिवेंद्र का पलटवार…   

April 25, 2019 | samvaad365

देहरादून: उत्तराखंड का माहौल आजकल जुबानी जंग में तब्दील हो चुका है। कभी विधायक आपस में लड़ते हैं,  तो कभी कार्यकर्ताओं में मनमुटाव देखने को मिलता है। वहीं, प्रदेश के दो दिग्गज नेता फिर अखाड़े में जुबानी जंग पर उतर आए हैं। बता दें, कि एक पाले में कांग्रेस के दिग्गज और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हैं, तो वहीं दूसरे पाले में सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जुबानी जंग के लिए तैयार हो चुके हैं। हरीश रावत द्वारा त्रिवेंद्र के कामों को लेकर बार-बार हमला किया जाता है तो त्रिवेंद्र भी चुप रहने वालों में से कहां है, वो भी हरीश रावत को उनके पुराने हारे हुए चुनाव याद दिलाते रहते हैं।

हालांकि, त्रिवेंद्र रावत द्वारा पिछले विधानसभा में हरीश रावत को उनकी हार की याद दिलाई गई थी। प्रदेश के नेताओ में ऐसी जुबानी जंग का मामला कोई नया नहीं है। दोनों दिग्गज बीच-बीच में एक दूसरे के खिलाफ बयान देते रहते हैं। हरीश रावत और कांग्रेसी नेताओं पर हमले का सिलसिला तभी से शुरू हुआ है जबसे हरीश रावत ने नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेसी उम्मीदवार के रूप में नामांकन करवाया था।

कुछ दिन पहले हरीश रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की थी, उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी पर कालसर्प योग चल रहा है और उनकी एक महिला के सामने हार तय है। हरीश रावत ने इशारों-इशारों में  प्रियंका गांधी का जिक्र करते हुए मोदी के खिलाफ बात की थी कि अब जनता बदलाव की लहर लाने वाली है। बहरहाल, प्रदेश में वैसे तो लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा हैं और चुनाव के दौरान जुबानी जंग तो आम बात होती है लेकिन प्रदेश के दो बड़े नेताओं का एक-दूसरे पर सीधे आरोप लगाना राजनैतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह खबर भी पढ़ें-अपर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने किया जिले में मूल्यांकन केंद्र का निरिक्षण, प्रधानाचार्य और व्यवस्थापक गायब…

यह खबर भी पढ़ें-बांध की समस्या को लेकर जल बिरादरी की गंगा अविरल यात्रा…

देहरादूनकुलदीप 

37148

You may also like