बिजली के मुद्दे पर भाजपा व कांग्रेस को कर्नल कोठियाल की खुली बहस की चुनौती, कहा सार्वजनिक मंच पर चर्चा कर बताएं अपना रोडमैप

August 21, 2021 | samvaad365

आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे कर्नल अजय कोठियाल ने आज प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए आम आदमी पार्टी के बिजली अभियान को जनता द्वारा मिल रहे समर्थन पर जानकारी दी। कर्नल कोठियाल ने कहा,आप के इस अभियान को पूरे प्रदेश में जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा जिसके लिए उन्होंने जनता का धन्यवाद भी अदा किया ।उन्होंने कहा कि महज तीस दिन की अवधि में प्रदेशभर में दस लाख आठ हजार चार सौ पांच (1008405) लोगों ने आम आदमी पार्टी की मुफ्त बिजली गारंटी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन किया है। उन्होंने कहा कि इतनी कम अवधि में इतने ज्यादा रजिस्ट्रेशन ये बताता है कि उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी पर और उनके गारंटी पर भरोसा जता रही है।

यह भी पढ़ें-रामनगर में पेट्रोल टैंकर से 400 टन लीसा बरामद,अल्मोड़ा से रुद्रपुर हो रही थी तस्करी

कर्नल अजय कोठियाल ने बिजली के मुद्दे पर राजनीति कर रही भाजपा और कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा-कांग्रेस बिजली के मुद्दे पर जनता को भरमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार पहले लोगों को 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात करती है, लेकिन अगले ही दिन इस वादे से मुकर जाती है। इसी तरह कांग्रेस के नेता भी कभी 100 तो कभी 200 यूनिट बिजली देने की बात करते हैं लेकिन पार्टी का इस पर कोई साफ स्टैंड नहीं है।कर्नल अजय कोठियाल ने भाजपा-कांग्रेस को खुली बहस की चुनौती देते हुए कहा कि अगर इन दलों के इरादे नेक हैं तो आमने-सामने आकर बिजली को लेकर अपना एजेंडा जनता के सामने रखें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भाजपा की देश के कई राज्यों में सरकार है, पहले वहां मुफ्त बिजली देकर दिखाए।

वहीं कांग्रेस नेता हरीश रावत के बिजली मुद्दे पर निशाना साधते हुए कर्नल कोठियाल ने कहा कि जिस पंजाब राज्य के वे प्रभारी हैं वहां कांग्रेस की सरकार है और अगर हरीश रावत उत्तराखंड की जनता को मुफ्त बिजली देने को लेकर गंभीर हैं तो पहले पंजाब में मुफ्त बिजली दे कर दिखाएं।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-23 अगस्त को विधानसभा घेराव करेगी उक्रांद, पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने दी जानकारी

 

65235

You may also like