अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में शारीरिक विकृतियों की उपचार प्रणाली पर व्याखानमाला की प्रस्तुति

January 25, 2019 | samvaad365

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी विभाग के तत्वावधान में आयोजित कांफ्रेंस में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने एसिड अटैक, आग लगने से जले मानव शरीर के विभिन्न अंगों,दुर्घटना से होने वाली शारीरिक विकृतियों की उपचार प्रणाली पर व्याखानमाला प्रस्तुत की।

प्रतिभाग कर रहे हैं। बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी के जाने माने चिकित्सकों ने बताया कि पैदाइशी या दुर्घटनाओं में खराब हुए अंगों की सर्जरी संभव है। कांफ्रेंस के दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह आस्थापथ पर रन फॉर बर्न मैराथन आयोजित की गई। इस अवसर पर व्याखानमाला में एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि संस्थान में रोगियों को सभी तरह की प्लास्टिक सर्जरी की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है, जिसके लिए प्लास्टिक सर्जरी विशेषज्ञों की टीम तैनात की गई है। जिससे मरीजों को प्लास्टिक सर्जरी के लिए राज्य से बाहर के चिकित्सालयों में परेशान नहीं होना पड़े।

निदेशक एम्स पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने बताया कि संस्थान में एसिड अटैक, बर्निंग व दुर्घटनाओं में विकृत हुए अंगों की जटिलतम प्लास्टिक व रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी की जा रही है। एम्स निदेशक ने उम्मीद जताई कि संस्थान में आयोजित कांफ्रेंस में विशेषज्ञों के चिंतन का लाभ निकट भविष्य में मरीजों को मिलेगा। कांफ्रेंस में चेन्नई के वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डा.के.श्रीधर ने दुर्घटना में हड्डी व मांस पेशियों के नुकसान, अंगूठे की चोट की प्लास्टिक सर्जरी विधि पर व्याख्यान दिया। सफदरजंग अस्पताल की बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष डा.आरपी नारायण ने एसिड अटैक व जलने से नाक के सिकुड़ जाने, चेहरे के गले पर चिपक जाने की शल्य चिकित्सा प्रणाली के बारे में बताया। डा.लक्ष्मी सलीम ने फैट ग्राफ्टिंग चर्बी के प्रत्यारोपण से छोटे वक्षों में उभार लाने, शरीर के किसी भी हिस्से पर पड़े गड्ढे या घाव को भरने की विधि बताई। लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल की बर्न यूनिट के एचओडी डा.पीएस भंडारी ने रैनो प्लास्टी कॉस्मेटिक सर्जरी से सिकुड़ी नाक के उपचार विधि पर व्याख्यान दिया। इस दौरान डीन स्टूडेंट्स वैलफेयर प्रो.मनोज गुप्ता ने रन फॉर बर्न मैराथन में अव्वल प्रतिभागियों राहुल को प्रथम, अरूण द्वितीय व नितिन को तृतीय पुरस्कार भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर एम्स के बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष डा.राकेश केन ,अपर आचार्य डा.विशाल मागो,डा.केपीएस मलिक, डा.शशि प्रतीक,डा.आशी चुग,डा.अंकुर मित्तल,डा.देवरती,डा.मधुवरी,डा.अक्षय आदि मौजूद थे।

यह खबर भी पढ़ें-26 जनवरी को बागेश्वर की झांकी में शामिल होगी गांधीजी के अनासक्ति आश्रम की झांकी

यह खबर भी पढ़ें- बागेश्वर में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

ऋषिकेश/हेमवती नन्दन भट्ट (हेमू)

30890

You may also like