तीरथ की जीत से बढ़ा है रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी का कद

June 4, 2019 | samvaad365

रूद्रप्रयाग: लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम से कई उम्मीदें लगी थी. लोगों की नजरें इस बात को भी तलाश रही थी कि आखिर इन नतीजों से कौन जनता की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है. सीएम हो मंत्री हों सांसद हों या फिर विधायक हों. सभी का रिपोर्ट कार्ड इस बात की गवाही जरूर देता कि कैसा काम आपके जनप्रतिनिधि ने किया है. पौड़ी लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत की जीत हुई इस जीत में रूद्रप्रयाग विधानसभा से भी बीजेपी को भारी बढ़त मिली और रूद्रप्रयाग विधानसभा से मिली बढ़त ने अब बीजेपी विधायक भरत सिंह चौधरी के कद को भी बढ़ा दिया है.

यह खबर भी पढ़ें- ‘सरकारी भगवान’ ने ऑपरेशन के दौरान अंदर ही छोड़ दी पट्टी… जांच शुरू

लोकसभा चुनाव का परिणाम इस बात पर भी मुहर लगा रहा है कि रूद्रप्रयाग विधानसभा के अंदर किए गए कामों पर भी जनता ने अपनी खुशी जताई है. लोकसभा चुनाव में रूद्रप्रयाग विधानसभा में कुल 55 हजार 115 वोट पड़े थे. यानी कि मतदान 56 प्रतिशत हुआ था. आपदा की दृष्टि से और चार धाम यात्रा की दृष्टि से संवेदनशील इस जिले की वोटिंग पर भी नजर सभी की थी. कुल पड़े वोट में से बीजेपी के प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत को 39 हजार 302 वोट पड़े और कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूडी को इस चुनाव में रूद्रप्रयाग विधानसभा से 12784 वोट पड़े अगर मत प्रतिशत में आंकलन किया जाए तो बीजेपी को 71.30 प्रतिशत वोट पड़े और कांग्रेस के मनीष खंडूडी को महज 23.19 प्रतिशत वोट पड़े. प्रतिशत और वोटों के लिहाज से ये अंतर काफी बड़ा है.

यह खबर भी पढ़ें-7 सालों से बुनियादी सुविधाओं के लिए जूझ रही पोखरी नगर पंचायत

विधायक साहब की तरफ से लगातार कहा जाता है कि रूद्रप्रयाग विधानसभा में एक आदर्श विधानसभा के तौर पर काम किया जा रहा है खासतौर पर शिक्षा के क्षेत्र में ज्यादा फोकस है. इतना ही नहीं बल्कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत भी भरत चौधरी की भरे मंच से तारीफ कर चुके हैं. रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी की एक खास बात ये भी है कि 2 सालों में वो विधायक निधि का 52 प्रतिशत खर्च कर चुके हैं. लोकसभा चुनाव के इस परिणाम का आंकलन इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि प्रदेश में अब पंचायत चुनाव होने हैं. पंचायत चुनाव से पहले ये चुनाव एक तरह से लिटमस टेस्ट भी था जिसे रूद्रप्रयाग विधानसभा में बीजेपी के विधायक भरत चौधरी ने पास किया है. लेकिन अब पंचायती चुनाव में इस बात को भी जरूर देखा जाएगा कि वहां पर परिणाम क्या रहता है.

संवाद 365/कुलदीप राणा

यह खबर भी पढ़ें-NSA अजीत डोभाल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा

 

38102

You may also like