टिहरी: लॉकडाउन में मास्क लगाकर युगल ने की शादी

May 4, 2020 | samvaad365

टिहरी: लॉकडाउन में टिहरी जिले के घनसाली में युगल जोड़े ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मास्क लगाकर सात फेरे लिए। इस शादी में पांच लोग ही शामिल हुए। ड्राइवर और पंडित के साथ दूल्हा ऋषिकेश से 150 किमी0 की दूरी तय कर टिहरी जिले के घनसाली दुल्हन लेने पहुंचा। बिना ढोल नंगाड़ों और डीजे के शादी समारोह सम्पन्न किया गया।

दरअसल, टिहरी जिले के घनसाली के हंसलाल की बेटी बंदना की शादी तीर्थ नगरी ऋषिकेश के विजय के साथ लगभग एक साल पहले तय हुई थी शादी का समय पास आते ही शादी की सारी तैयारियां की गयी। तभी अचानक कोरोना संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन हो गया दोनों पक्षों ने पंडित से शादी के लिए दूसरे दिन निकालने की बात की मगर इनकी कुंडली के अनुसार इनके एक साल बाद तक कोई शुभ दिन नहीं मिला।  जिसके बाद दोनों पक्ष के लोगों ने आपसी बातचीत करके लॉकडाउन के बीच में ही शादी करने का फैसला लिया।

इन दोनों की तरफ से जिला प्रशासन से अनुमति ली और प्रशासन ने शादी में शामिल होने के लिए पाँच लोगों की ही अनुमति दी। जिसके बाद तीन लोगों को लेकर 150 किमी0 दूरी तय कर दूल्हा दुल्हन ने मास्क पहनकर शादी की।

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: अपने-अपने घरों की ओर लौटे लोग… दून से बसें हुई रवाना

यह खबर भी पढ़ें-हरिद्वार: 15 स्कूलों को नेटिस… लॉकडाउन में फीस भरने की कर रहे थे मनमानी

संवाद365/बलवंत रावत

49297

You may also like