समाज में अंजली सेमवाल जैसी सोच वाले युवाओं की जरूरत है

May 20, 2019 | samvaad365

आज के समय में महिला सशक्तिकरण देशव्यापी मुद्दा बन चुका है. महिला सशक्तिकरण के लिए देश में क्या हुआ या फिर कौन क्या कर रहा है इस पर चर्चाएं आम हो चली हैं. मूल रूप से रूद्रप्रयाग जिले के गुप्तकाशी की रहने वाली अंजली सेमवाल भी महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में लगातार काम कर रही हैं. साथ ही एक समाजसेवी के रूप में भी अपनी पहचान बना रही हैं. देहरादून के एमकेपी कॉलेज से बीए कर चुकी अंजली कॉलेज में दाखिला लेते ही एक तरह से समाज सेवा के कार्यों से जुड़ गई थी.

छात्रों की समस्याओं को जानने का मौका मिला तो अगस्त 2010 में ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ले ली. और कई कार्यक्रमों से जुड़ती चली गई. अंजली 2012-13 में एमकेपी में छात्र संघ की निर्विरोध उपाध्यक्ष भी चुनी गई. जिसके बाद अंजली ने छात्र हित के मुद्दों से लेकर समाज की कई तरह की गतिविधियों में भागीदारी शुरू कर दी. इसी बीच अंजली जनजागरण अभियान समिति से जुड़ी और शिक्षा, पर्यावरण, सामाजिक जागरूकता के लिए कई अभियानों को चलाने लगी. अंजली बताती हैं कि उनका लक्ष्य सिविल सेवा के जरिए देश की सेवा करना था लेकिन अब उन्होंने राजनीति को अपना करियार चुन लिया है। अंजली महिला सशक्तिकरण को लेकर भी काफी गम्भीर हैं एक परिचित महिला के घरेलू उत्पीड़न मामले मे भी अंजली ने महत्वूर्ण भूमिका निभाई और महिला आयोग की मदद से महिला को इंसाफ भी दिलाया.

अंजली का कहना है कि समाज को बदलने के लिए और समाज में सुधार लाने के लिए एकमात्र जरिया शिक्षा ही है जिससे समाज में बदलाव लाया जा सकता है. अंजली सेमवाल ने पॉलिटिकल साइंस से मास्टर्स करने  के बाद 3 साल तक अध्यापन का कार्य भी किया. अक्टूबर 2018 में एबीवीपी के बैनर तले प्रांत सह छात्रा प्रमुख की जिम्मेदारी रहते हुए प्रदेश में मिशन साहसी के नाम से करीब 10 हजार छात्राओं के आत्मरक्षा की ट्रेनिंग भी दिलवाई. जब देश में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है तो उस दौरान भी अंजली ने अलग अलग जगहों पर मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया. अंजली मलिन बस्तियों और जरूरतमंदों बच्चें की मदद के लिए भी लगातार काम करती रहती हैं. अंजली पीेएचडी स्कॉलर हैं और प्री पीएचडी कोर्स के दौरान  महिला सशक्तिकरण में मीडिया की भूमिका विषय पर शोध कर चुकी हैं।अभी अपने शोध में  उत्तराखंड की राजनीति में महिलाओं की भूमिका को बढाने की दिशा में कर रही हैं | वर्तमान में एबीवीपी में प्रान्त छात्रा प्रमुख की जिम्मेदारी लिए अंजली सेमवाल  का कहना है कि समाज में युवाओं को अपनी भूमिका सबसे महत्वूपर्ण रखनी चाहिए|

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून में 122 बीघा जमीन की धोखाधड़ी..! 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने लगाई न्याय की गुहार..

यह खबर भी पढ़ें-खुल गए चतुर्थ केदार रूद्रनाथ के कपाट …

संवाद365/काजल

37721

You may also like